आगरा में ‘गायब’ हो गईं 50 लाख की लागत से बनी छह सड़कें, चौंकाने वाला है मामला
New Delhi:आगरा में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) ने पुरानी ईदगाह कालोनी में दो और विभव नगर के चार सेक्टरों में लगभग 50 लाख रुपये की छह सड़कें कागजों में बना दीं। मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा ने नवनिर्मित सड़कों का मुआयना किया तो उन्हें मौके पर सड़कें ही नहीं मिलीं। इस पर उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग […]